उत्पादन मॉडल वाली टाटा HBX कम स्टिकर्स के साथ दिखी, नए रंग का खुलासा
NDTV India
दिखने में टाटा HBX बहुत कुछ नई टाटा सफारी जैसी ही है जिसकी वजह अगले हिस्से में स्प्लिट लाइटिंग, बंपर के नज़दीक हैडलैंप की जगह है. पढ़ें पूरी खबर...
टाटा मोटर्स बहुत जल्द भारत में छोटे आकार की HBX माइक्रो SUV लॉन्च कर सकती है जिसके उत्पादन के नज़दीक वाले मॉडल हाल में नज़र आया है. थोड़े कम स्टिकर्स के साथ दिखी टाटा HBX में अगले हिस्से की कुछ झलक देखने को मिली है, इसके अलावा टाटा की सबसे सस्ती SUV के निचले और पिछले हिस्से का कुछ भाग भी देखने को मिला है. इन फोटो में यह भी सपष्ट हो गया है कि कार के साथ झुकती हुई छत के साथ काले पिलर्स दिए जाएंगे. दिखने में टाटा HBX बहुत कुछ नई टाटा सफारी जैसी ही है जिसकी वजह अगले हिस्से में स्प्लिट लाइटिंग, बंपर के नज़दीक हैडलैंप की जगह और इसके साथ लगे डीआरएल हैं तो ग्रिल को दोनों ओर से घेरते हैं.More Related News