![उत्तर भारत में लू का असर कम, दिल्ली वासियों को बरिश ने कुछ राहत दी](https://c.ndtvimg.com/2020-05/nregjq2o_heat-wave-afp-650_625x300_29_May_20.jpg)
उत्तर भारत में लू का असर कम, दिल्ली वासियों को बरिश ने कुछ राहत दी
NDTV India
North India Weather: देश के उत्तर के हिस्से के मैदानी एवं पर्वतीय इलाकों में लू का असर कम हो गया है और आगामी पांच दिन लू चलने की संभावना नहीं है. हालांकि मानसून की अपेक्षित बरिश न होने से तापमान में गिरावट नहीं आ रही है जिससे गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी का कहर जारी है. राज्य में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई. इससे पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे राष्ट्रीय राजधानी वासियों को कुछ राहत मिली है.
North India Weather: देश के उत्तर के हिस्से के मैदानी एवं पर्वतीय इलाकों में लू का असर कम हो गया है और आगामी पांच दिन लू चलने की संभावना नहीं है. हालांकि मानसून की अपेक्षित बरिश न होने से तापमान में गिरावट नहीं आ रही है जिससे गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी का कहर जारी है. राज्य में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई. इससे पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे राष्ट्रीय राजधानी वासियों को कुछ राहत मिली है.More Related News