'उत्तर भारत में भले एक राज्य में कांग्रेस सरकार, लेकिन विचारधारा पूरे देश में है,' एजेंडा आजतक में बोले हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू
AajTak
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र से मदद मांगने के सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमें केंद्र से मदद लेने का अधिकार है. हालांकि, अभी ऐसा कोई स्पेशल राहत पैकेज नहीं मिला है. हमें अपने पैरों पर भी खड़ा होना है. इसलिए केंद्र की तरफ नहीं देखते हैं. हमें अपना बजट काटकर आपदा में राहत कार्य किए.
Agenda Aaj Tak 2023: एजेंडा आजतक का महामंच सज गया है. पहले दिन कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिरकत की. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार में सालभर में हुए विकास कार्य गिनाए और अपने विजन के बारे में भी बातचीत की. सुक्खू का कहना था कि जो भी सत्ता में होता है, उसके सामने चुनौतियां आती हैं. लेकिन देख यह होता है कि किस प्रकार की चुनौतियां हैं, इन चुनौतियों को हम लड़ाई की तरह लड़ें या युद्ध की तरह. हमारी आर्थिक स्थिति अभी भी ज्यादा अच्छी नहीं है. जब मैंने मुख्यमंत्री के रूप में जॉइन किया, तो बहुत बुरा हाल था.
उन्होंने कहा, सबसे पहले हमने आर्थिक रूप से आई चुनौती को पार किया. हमें अपने प्रदेश के भोगौलिक और सौंदर्यता को ध्यान में रखकर बजट पेश किया. अभी हम इस चुनौती का सामना कर ही रहे थे, तभी सामने प्राकृतिक आपदा आ गई. इतिहास में पहली बार ऐसी आपदा आई. मूल्याकन करने पर यह पाया कि क्लाइमेंट चेंज का पूरे देश में भी असर हो रहा है. उस आपदा के समय टूरिज्म सीजन पीक पर था. 75 हजार टूरिस्ट कुल्लू और मनाली में फंसे हुए थे. क्लाउड बर्स्ट होने से हालात बिगड़ गए थे. इसमें बहुत ज्यादा बारिश आती है और आसपास के क्षेत्र को बहाकर ले जाती है.
'आपदा के बाद दिन-रात काम किया'
सीएम सुक्खू ने कहा- रोड, बिजली, पानी की सप्लाई टूट गई थी. सबसे पहले हमने मेहमानों को निकाला. 15 हजार गाड़ियों को निकाला. आपदा के बाद सड़कों को दुरुस्त किया. एप्पल के सीजन में दिनरात काम किया. इकॉनोमी को आगे करने में ठीक हुए हैं. क्रिसमिस और नए साल के लिए हिमाचल प्रदेश तैयार है. दो महीने तक टूरिस्ट आएं और इंजॉय करें.
'देश में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल'
उत्तर भारत में सिर्फ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के सवाल पर सुक्खू ने कहा, कांग्रेस की सरकार भले एक राज्य में बची है, लेकिन कांग्रेस की विचारधारा पूरे देश में है. आज हर जगह जाइए और देखिए. हरियाणा-पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस है. जम्मू कश्मीर में भी चुनाव होंगे. वैचारिक रूप से कांग्रेस हर जगह है. पावर में कई बार आते हैं, कई बार नहीं आते हैं. हम चुनाव हारे हैं. ये लोकतंत्र में होता रहा है. कई बार कोई पार्टी लगातार चुनाव जीतती है. ये लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक हिस्सा है. लेकिन, वैचारिक रूप से कोई कहे कि कांग्रेस खत्म हो रही है तो ये गलत है. आज भी पूरे हिंदुस्तान में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस है.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.