उत्तर भारत में गर्मी से बुरा हाल, मध्य प्रदेश के चार शहरों में पारा 43 के पार, दिल्ली में चल सकती है ‘भीषण लू’
ABP News
Heat: मध्य प्रदेश के खंडवा, दमोह, खजुराहो और नौगांव में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि प्रदेश के 14 अन्य जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है.
पूरे देश में खासकर उत्तर भारत में आसमान से आग बरस रही है. अप्रैल की शुरुआत में ही मई-जून जैसी गर्मी उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में पड़ रही है. देश देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी से बुरा हाल है. वहीं मध्यप्रदेश में भी गर्मी सितम ढा रही है. यहां के चार शहरों का तापमान 43 डिग्री के पार जा चुका है. जबकि प्रदेश के 14 अन्य जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है.
आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने कहा कि खंडवा, दमोह, खजुराहो और नौगांव में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि लेकिन हवा के रूख में बदलाव के कारण शुक्रवार को इन इलाकों में लू की स्थिति में सुधार हो सकता है.