उत्तर भारत के लोग पहले दक्षिण सिनेमा का मज़ाक उड़ाते थे, अब सब बदल गयाः अभिनेता यश
The Wire
एक कार्यक्रम में ‘केजीएफ’ फिल्म के अभिनेता यश ने कहा कि 10 साल पहले दक्षिण की डब फिल्में उत्तर भारत में लोकप्रिय हुईं, लेकिन लोग इनका मज़ाक उड़ाते थे. ख़राब गुणवत्ता वाली डबिंग की जाती थी और इन्हें मज़ाकिया नामों से बुरी तरीके से पेश किया जाता था. इस तरह इसकी शुरुआत हुई और आख़िरकार लोग उसी से जुड़ गए.
More Related News