![उत्तर भारतीयों के लिए काम किया है, करता रहूंगा, वोट नहीं देने पर बोले तमिलनाडु के मंत्री: रिपोर्ट](https://c.ndtvimg.com/2021-05/uebe86pk_2449993_625x300_27_May_21.jpg)
उत्तर भारतीयों के लिए काम किया है, करता रहूंगा, वोट नहीं देने पर बोले तमिलनाडु के मंत्री: रिपोर्ट
NDTV India
हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ सहायता विभाग के मंत्री बाबू ने कहा कि हालांकि उनसे पूछा जाता रहा है कि वह उनके लिए काम क्यों करते हैं क्योंकि उन्होंने द्रमुक को वोट नहीं दिया, उनका जवाब रहता है कि वे भी इसी मिट्टी के पुत्र हैं और यही पार्टी का भी रुख है.
तमिलनाडु के मंत्री पी के शेखर बाबू ने राज्य में रहने वाले उत्तर भारतीयों पर निशाना साधते हुए बुधवार (26 मई) को कहा कि 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों सहित पिछले कुछ वर्षों के दौरान उन्होंने द्रमुक को वोट नहीं दिया है. बाबू ने कहा कि हालांकि पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने उनके लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे क्योंकि वे उन्हें ‘‘हमारे बीच में से एक'' मानते हैं. बाबू की टिप्पणी की बीजेपी और कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने कड़ी आलोचना की है.More Related News