उत्तर प्रदेश: ATS ने किया मेरठ से 4 रोहिंग्या को गिरफ्तार, मानव तस्करी का करते थे काम
ABP News
उत्तर प्रदेश एटीएस ने मेरठ से 4 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ये रोहिंग्या मानव तस्करी करते हैं. अब तक 3 महिलाओं को मलेशिया भेजने की बात सामने आयी है.
लखनऊ: यूपी ATS ने मेरठ से 4 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ में जो बातें सामने आई उसने अधिकारियों की भी चिंता बढ़ा दी है. अब तक तो रोहिंग्या का नाम सोने की तस्करी तक ही सामने आता था. लेकिन इस बार जो रोहिंग्या पकड़े गए उनसे ये भी खुलासा हुआ कि वो मानव तस्करी भी करते हैं. अब तक 3 महिलाओं को मलेशिया भेजने की बात सामने आयी है. एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि कई दिनों से ये सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर म्यांमार के रोहिंज्ञाओं को बांग्लादेश के रास्ते भारत ला रहे हैं. यहां उनके UNHCR कार्ड बनवाते हैं और उनसे मोटी रकम लेकर भारतीय नागरिक होने के फर्जी दस्तावेज भी तैयार करते हैं. इसके अलावा इनको विभिन्न कंपनी व फैक्ट्री में नौकरी लगवाकर वेतन से मोटा कमीशन लेते हैं.More Related News