
उत्तर प्रदेश: 12वीं कक्षा का अंग्रेज़ी का पेपर लीक होने के बाद 24 ज़िलों में परीक्षा रद्द
The Wire
बताया गया है कि बलिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बुधवार सुबह इसी दिन दूसरी पाली में होने वाले अंग्रेज़ी के पेपर के लीक होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 24 ज़िलों में परीक्षा रद्द कर दी गई. मामले की जांच शुरू हो गई है और बलिया के ज़िला विद्यालय निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड की 12वीं कक्षा की अंग्रेजी भाषा की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद बुधवार को 24 जिलों में यह परीक्षा रद्द कर दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है। 2. उत्तर प्रदेश में बार-बार पेपर लीक होने से ऐसा लगता है कि नकल माफिया सरकार की पकड़ व सख्ती से बाहर हैं, किन्तु इस प्रकार की गंभीर घटनाओं से प्रदेश की पूरे देश में होने वाली बदनामी आदि के लिए असली कसूरवार व जवाबदेह कौन? दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बीएसपी की माँग।
परीक्षा बुधवार को दोपहर दो बजे से होनी थी. मामले की पुष्टि करते हुए अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला ने बताया, ‘राज्य के 24 जिलों में इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की अंग्रेजी परीक्षा रद्द कर दी गई है. परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था. मामले की जांच की जा रही है.’ भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़ियाओं पर दिखाने के लिए सही, काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा दे। pic.twitter.com/IMR4wC9KQ5 — Mayawati (@Mayawati) March 30, 2022
माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी ने बताया कि जिन 24 जिलों में परीक्षा रद्द हुई है, वहां इंटरमीडिएट के करीब आठ लाख से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी. — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 30, 2022
अब यह परीक्षा 13 अप्रैल को प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक आयोजित की जाएगी.