
उत्तर प्रदेश: ज़िला पंचायत बोर्ड में फ़िरोज़ाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर करने का प्रस्ताव पारित
The Wire
फ़िरोज़ाबाद ज़िला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह तक हम ज़िला मजिस्ट्रेट को प्रस्ताव के बारे में सूचित करते हुए एक पत्र लिखेंगे और फिर वह आगे की कार्रवाई करेंगे और सरकार को लिखेंगे. अंतत: सरकार नाम परिवर्तन के बारे में अंतिम निर्णय लेगी.
पिछले शनिवार को जिला पंचायत बोर्ड की प्रथम बैठक में फिरोजाबाद सदर ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण यादव ने फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजने का अनुरोध लिखित तौर पर किया था. यादव ने सोमवार को बताया कि सांसद चंद्रसेन जादौन ने भी जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर किए जाने की मांग का समर्थन किया. इसके बाद यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया. अब इसे अंतिम निर्णय के लिए शासन को भेजा जाएगा. यादव ने कहा कि फिरोजाबाद का पूर्व में नाम चंद्रवाड़ था और बाद में इसे बदलकर फिरोजाबाद कर दिया गया था, इसलिए इसका नाम चंद्रनगर होना चाहिए. इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में भी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करने के दौरान फिरोजाबाद की जगह चंद्रनगर कहकर संबोधित किया था. वहीं, कई अन्य संगठनों ने फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर के स्थान पर सुहाग नगर किए जाने की मांग उठाई है. दरअसल फिरोजाबाद चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है, जो हिंदू धर्म में सुहाग की निशानी माना जाता था. इसलिए इस चूड़ियों का शहर या सुहागनगर भी कहा जाता है.More Related News