
उत्तर प्रदेश: हाथरस ज़िले में हिरासत में मौत के संबंध में दो और गिरफ़्तार
The Wire
बीते 16 मई को हिंदू जागरण मंच के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर हिरासत में मौत हो गई थी. हाथरस ज़िले के चांदपा थाने में दर्ज मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मियों समेत कुल 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जबकि पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, इनमें से दो के ख़िलाफ़ हत्या की एफ़आईआर दर्ज की गई है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की हाथरस पुलिस ने बीते 16 मई को हिंदू जागरण मंच के एक कार्यकर्ता की कथित हिरासत में मौत के मामले में 19 और 22 साल की उम्र के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
चांदपा थाने में दर्ज मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मियों समेत कुल 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जबकि पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, उनमें से दो के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चांदपा थाने के प्रभारी गिरीश चंद गौतम ने बताया, ‘हमने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान आकाश (22 वर्ष) और शुभम (19 वर्ष) के रूप में हुई है. हमने गांव में शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.