![उत्तर प्रदेश: साड़ी पहन स्केटिंग कर 11 साल की बच्ची ने शुरू किया जागरुकता अभियान, कोरोना वैक्सीन लगवाने की रही अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/8168c2474cc401c67c964fced8a64b6d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
उत्तर प्रदेश: साड़ी पहन स्केटिंग कर 11 साल की बच्ची ने शुरू किया जागरुकता अभियान, कोरोना वैक्सीन लगवाने की रही अपील
ABP News
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक 11 साल की बच्ची ने कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरुकता अभियान शुरू किया है. बच्ची द्वारा अनोखे अंदाज में शुरू किए इस अभियान की सीतापुर में चर्चा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक 11 साल की बच्ची ने कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरुकता अभियान शुरू कर दिया है. बेहद अनोखे तरीके से शुरू किये इस जागरुकता अभियान की चर्चा सीतापुर की हर गली हर मोहल्ले में हो रही है. बता दें, 11 साल की बच्ची साड़ी पहन कर स्केटिंग कर लोगों से वैक्सीन लगवाने को कह रही है. मीडिया से बात करते हुए बच्ची ने कहा कि, मुझे आइडिया आया कि मुझे स्केटिंग पहनकर लोगों को जागरुक करना चाहिए. सभी लोग वैक्सीन लगाए साथ ही मास्क भी पहने.More Related News