![उत्तर प्रदेश: शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर गोलीबारीः क्या है पूरा मामला?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/13238/production/_119229387_13de7c24-309b-4b1f-8bce-022a5bd84760.jpg)
उत्तर प्रदेश: शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर गोलीबारीः क्या है पूरा मामला?
BBC
यूपी के रायबरेली में पुलिस शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज़ की तलाश कर रही है. उन पर अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने की साज़िश रचने का आरोप है.
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज़ राणा की तलाश कर रही है. तबरेज़ पर आरोप है कि उन्होंने अपने ऊपर जानलेवा हमला करवाकर अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने की साज़िश रची. रायबरेली के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बीबीसी से कहा, "तबरेज़ की गिरफ़्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं." वहीं मुनव्वर राणा के परिवार का कहना है कि 'तबरेज़ को फंसाया जा रहा है और पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ झूठे सबूत गढ़े हैं.' 28 जून को रायबरेली में एक पेट्रोल पंप के पास तबरेज़ राणा की गाड़ी पर गोलियां चलाईं गईं थी. तबरेज़ राणा ने अपने चाचा और चचेरे भाई पर जानलेवा हमला करवाने के आरोप लगाए थे.More Related News