उत्तर प्रदेश: विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने डॉ. क़फील ख़ान को उम्मीदवार बनाया
The Wire
डॉ. कफ़ील ख़ान को अगस्त 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई ऑक्सीजन त्रासदी के बाद निलंबित किया गया था. जुलाई 2019 में बहराइच ज़िला अस्पताल में मरीज़ों का जबरन इलाज करने और सरकार की नीतियों की आलोचना करने के आरोप में डॉ. कफ़ील को दूसरी बार निलंबित किया गया था.
लखनऊः समाजवादी पार्टी ने आगामी उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनावों के लिए डॉ. कफील खान को अपना उम्मीदवार बनाया है. Met with Honourable Former Chief Minister Shri @yadavakhilesh sir and presented him a copy of #TheGorakhpurHospitalTragedy 🙏 pic.twitter.com/B22rGgTv97
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कफील खान सपा की टिकट पर देवरिया-कुशीनगर सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. — Dr Kafeel Khan (@drkafeelkhan) March 15, 2022
साल 2016 में इस सीट से समाजवादी पार्टी के रामा अवध यादव ने जीत दर्ज की थी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों के लिए नौ अप्रैल को चुनाव होगा. मतगणना 12 अप्रैल को होगी.