उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पांच बजे तक हुआ 58 फ़ीसदी मतदान
The Wire
विधानसभा चुनाव राउंड-अप: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार भी हुआ डबल. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘दंगावादी और माफ़ियावादी लोग’ राष्ट्र विरोधी तत्वों को अपना प्रस्तावक तक बना रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि उन पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता. मणिपुर चुनाव की तारीख़ों में बदलाव, अब 28 फरवरी और पांच मार्च को होगा मतदान. गोवा कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने कहा कि भाजपा जिसका दावा करती है, ‘खनन घोटाले’ पर पीएसी की ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं.
लखनऊ/देहरादून/चंडीगढ़/नई दिल्ली/इम्फाल/पणजी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में बृहस्पतिवार को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक औसतन 57.79 प्रतिशत वोट पड़े. शामली जिले की थानाभवन विधानसभा-9, बूथ नंबर 388 पर ईवीएम खराब है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर सुचारू रूप से मतदान कराना सुनिश्चित करें। @ECISVEEP @dm_shamli भाभी जी, पंजाब में आपका स्वागत है…धूरी के लोग बेसबरी से आपका इंतज़ार कर रहे हैं… https://t.co/dUUa1u1YE1
निर्वाचन आयोग कार्यालय के मुताबिक, शाम पांच बजे तक औसतन 57.79 प्रतिशत वोट पड़े. आयोग के अनुसार, मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा. — Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 10, 2022 — Bhagwant Mann (@BhagwantMann) February 10, 2022
आयोग के मुताबिक, शामली में औसतन 61.78 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 62.14 फीसदी, मेरठ में 58.52 फीसदी, बागपत में 61.35 फीसदी, गाजियाबाद में 54.77 फीसदी, हापुड़ में 60.50 फीसदी, गौतम बुद्ध नगर में 54.77 फीसदी, बुलंदशहर में 60.52 फीसदी, अलीगढ़ में 57.25 फीसदी, मथुरा में 58.51फीसदी, और आगरा में 56.61 प्रतिशत औसत मतदान हुआ.
ठंड की वजह से शुरू में मतदान की गति कुछ धीमी रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें काफी तेजी आई. पिछले चुनावों में मतदान का समय शाम पांच बजे तक होता था, लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण इस बार इसे बढ़ाकर छह बजे तक कर दिया गया है.