उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: इलाहाबाद की इस सीट पर योगी के मंत्री और सपा के बीच फिर है मुक़ाबला - ग्राउंड रिपोर्ट
BBC
27 फ़रवरी को यूपी में पाँचवें चरण में जिन 61 सीटों पर मतदान होना है उनमें इलाहाबाद (पश्चिम) की सीट पर योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की प्रतिष्ठा दाँव पर है. पिछली बार मोदी लहर के बावजूद समाजवादी पार्टी की ऋचा सिंह ने उन्हें कड़ी चुनौती दी थी.
जिस सीट पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हारते रहे थे उस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. सिद्धार्थ नाथ सिंह वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी की या फिर यूं कहा जाए, नरेंद्र मोदी की लहर में जीते थे.
इलाहाबाद (पश्चिमी) की ये सीट पारंपरिक रूप से बाहुबली अतीक़ अहमद की रही है जो समाजवादी पार्टी या फिर निर्दलीय उम्मीदवार होकर यहां से जीतते रहे थे.
उन्होंने वर्ष 1989 से लेकर वर्ष 2004 तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया. फिर वो लोकसभा की फूलपुर सीट से जीत गए थे.
मगर पिछले चुनाव, यानी वर्ष 2017 में हुए विधानसभा के चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य ने इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था और टिकट सिद्धार्थ नाथ सिंह को मिल गया था. केशव प्रसाद मौर्य तब विधान परिषद के सदस्य बन गए थे.