
उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, कई अधिकारियों पर लगाया ये गंभीर आरोप
ABP News
उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया.
लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की. युवक ने केरोसीन का तेल डालकर खुद को में आग लगाने का प्रयास किया. हालांकि वहां विधानसभा की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने वक्त रहते उसे बचा लिया. जानकारी के मुताबिक आत्मदाह करने वाला युवक नरेंद्र मिश्रा राजधानी लखनऊ के ठाकुर गंज का रहने वाला है. पीड़ित नरेंद्र मिश्रा का आरोप है कि उसकी फर्म के नाम पर फर्जी एकाउंट खोलकर 1 करोड़ 25 लाख 83 रु का गबन किया गया है. आत्मदाह करने वाले युवक का कहना है कि सरकार की ओर से गरीबों के लिए जो राशन का वितरण किया जाता है वह मेरी पत्नी के नाम पर है. उसी फर्म का फर्जी एकाउंट खोलकर रुपये निकाले जा रहे हैं. इस दौरान युवक ने तालकटोरा इंस्पेक्टर पर भी मिली भगत का आरोप लगाया.More Related News