उत्तर प्रदेश: वसीम रिज़वी अब हैं जितेंद्र त्यागी, इस्लाम छोड़ने के बाद बोले-मंदिर से मिली ऊर्जा
BBC
वसीम रिज़वी यूपी में शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं. उन्होंने 6 दिसंबर को ग़ाज़ियाबाद के एक मंदिर में सनातन धर्म अपनाया और कहा- ये गर्व का दिन है.
उत्तर प्रदेश शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने सोमवार को इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया. उन्हें अब जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के नाम से जाना जाएगा.
उन्होंने कहा, "हमें यति नरसिंहानंद गिरी जी ने जो नाम दिया, उस नाम से हमें ऊर्जा मिली है. आज मैं इस मंदिर में हूं, इस मंदिर के पवित्र स्थान से हमें ऊर्जा मिली है."
वसीम रिज़वी ने सोमवार सुबह ग़ाज़ियाबाद के डासना देवी मंदिर में सनातन धर्म अपनाया.
उन्होंने मंदिर में शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक किया. साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार और अनुष्ठानों के बाद विधिवत रूप से सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया.
More Related News