उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
ABP News
UPPSC ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी और प्रोग्रामर ग्रेड 2 की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 को विभिन्न केंद्रों पर किया जायेगा.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने परीक्षा की भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (Admit Card) को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड (Download) कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 5 मार्च 2022 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों (Exam Centres) पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जायेगी.उम्मीदवारों को जारी किए गए दिशा-निर्देश में साफ तौर से लिखा है की परीक्षा देने के लिए प्रवेश पत्र मुख्य दस्तावेज (Document) रहेगा साथ ही बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा देने की अनुमति प्रदान नहीं दी जाएगी.