
उत्तर प्रदेश: रायबरेली में शराब पीने से मरने वालों की संख्या 10 हुई, आठ अधिकारी निलंबित
The Wire
उत्तर प्रदेश में रायबरेली ज़िले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का मामला है. घटना के बाद पांच पुलिसकर्मियों और आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों सहित कुल आठ लोगों को निलंबित कर दिया गया है. शराब की दुकान के लाइसेंसधारक के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शराब पीने से मरने वालों की संख्य दस हो गई है.
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि पहाड़पुर गांव में 25 जनवरी को कोई कार्यक्रम था, जिसमें कुछ लोगों ने शराब पी थी और इसके बाद कई लोगों की तबीयत खराब हो गई.
अमर उजाला के मुताबिक, शराब पीने का बाद 15 से ज्यादा लोग बीमार हैं. इनमें से ज्यादातर जिला अस्पताल में भर्ती हैं.
ग्रामीणों के अनुसार, गांव के ही कुछ लोगों ने पहाड़पुर शराब ठेके से शराब लेकर पी और सो गए, लेकिन कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद देर रात सभी को महाराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया.