उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 70 लोगों की मौत
The Wire
उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उत्तर प्रदेश में कम से कम 41, राजस्थान में 23 और मध्य प्रदेश में छह लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. प्रधानमंत्री ने मृतकों के लिए दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.
नई दिल्ली/जयपुर/फतेहपुर/कौशाम्बी/फिरोजाबाद/भोपाल: देश में में रविवार को कई स्थानों पर हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कम से कम 70 लोगों की मौत की खबर है. राजस्थान में इसकी वजह से जहां 23 लोगों की मौत हुई, वहीं उत्तर प्रदेश में 40 से अधिक लोगों की मौत की सूचना है. मध्य प्रदेश में भी छह लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. As per info available, 41 people died due to lightning strikes across 16 districts, 30 injured. Rs 4 Lakhs ex-gratia each will be provided to kin of the deceased. All the injured will get proper medical treatment. 250 animals died, 20 injured: UP Relief Commissioner Ranvir Prasad pic.twitter.com/56LNFXKQGP Three persons and 44 animals died due to lightning in UP's Firozabad yesterday कोटा, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर और बारां में आज आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभावितों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाएं। राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इससे अत्यंत दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं: PM @narendramodi The Prime Minister was briefed about the loss of lives and damages due to lightning in parts of Uttar Pradesh. An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of the deceased and Rs. 50,000 would be given to the injured. दूसरी तरफ, दिल्ली में मानसून का इंतजार जारी रहा. इस बीच सोमवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारी बारिश के बाद भगसु नाग में बाढ़ आ गई है. पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मकान ढह जाने से एक परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई. — ANI UP (@ANINewsUP) July 12, 2021 "Lightning killed 42 goats, a cow and a bull in two villages here," said SDM Rajesh Verma (in pic 3) — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 11, 2021 — PMO India (@PMOIndia) July 12, 2021 — PMO India (@PMOIndia) July 12, 2021 इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में बीते 36 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की वजह से करीब 29 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सर्वाधिक आठ लोगों की मौत जमुई में हुई है. "Three persons including farmers died due to lightning," said Rajveer Singh, CO (in pic 4) pic.twitter.com/ot6ElGTFzd जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त रनवीर प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में आकाशीय बिजली के कारण 41 लोगों की मौत हुई है और 30 लोग घायल हुए हैं. मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. घायलों को मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी. — ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2021More Related News