
उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ की रैली स्थल के समीप ही किसानों ने आवारा पशु छोड़े
The Wire
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली स्थल के पास यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि ऐसा उन्होंने यह बताने के लिए किया कि उनके इलाके में आवारा पशुओं का संकट बना हुआ है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में किसानों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की जा रही रैली के आयोजन स्थल के पास ही सैकड़ों मवेशियों को एक खुले मैदान में छोड़ दिया. ऐसा उन्होंने यह बताने के लिए किया कि उनके इलाके में आवारा मवेशियों (पशुओं) का संकट बना हुआ है. यूपी के किसानों को, छुट्टा जानवरों से हो रही दिक्कतों को हम गंभीरता से ले रहे हैं। 5 सालों में उत्तर प्रदेश में जितने भाजपा के सदस्य नहीं बने होंगे, उससे 5 गुना ज्यादा तो सांड इकट्ठे कर दिए भाजपा की सरकार ने।
किसान नेता रमनदीप सिंह मान द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में सैकड़ों आवारा पशुओं को एक खुले मैदान में घूमते देखा जा सकता है. हमने रास्ते खोजे हैं दोस्तों… चुनाव आते ही अब कह रहे हैं कि “छुट्टा जानवरों” का इंतजाम बांधेंगे।
मान ने ट्वीट किया, ‘बाराबंकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पहले किसानों ने खेतों से खदेड़कर सैकड़ों सांड रैली स्थल में छोड़ दिए, किसानों से तो इन छुट्टा जानवरों का इलाज निकला नहीं और 5 साल यूपी सरकार ने भी कोई इलाज नहीं निकाला. अब (हमें) देखना यह था कि कार्यक्रम से पहले भाजपा वाले क्या इलाज निकालते हैं!’ 10 मार्च को आचार संहिता समाप्त होने के बाद, नई सरकार बनने के बाद, योगी जी के नेतृत्व में उन सारी नई योजनाओं को हम लागू कर देंगे: आदरणीय PM श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/xbgNu8m8Vj सुनते ही भाजपा के कार्यकर्ता सहमे हुए हैं।
मान ने अब अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया है. — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 22, 2022 भाजपा सरकार और सांड दोनों जाने वाले हैं.. https://t.co/b7MCHg6rPh