
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बहाने यूं लिखी गई मिशन 2022 की पटकथा, समझें- पूरा सियासी गणित
ABP News
मिशन 2022 की रणनीति के लिए सपा ने ऐसा पासा फेंका, जिसमें बीजेपी तो नहीं फंसी, लेकिन बसपा फंस गई. बीजेपी जिस टूटन से बचने के लिए नौवां प्रत्याशी सामने नहीं लाई वो टूटन बसपा में हो गई.
लखनऊ: मिशन 2022 की रणनीति के लिए सपा ने ऐसा पासा फेंका, जिसमें बसपा फंस गई. बीजेपी जिस टूटन से बचने के लिए नौवां प्रत्याशी सामने नहीं लाई वो टूटन बसपा में हो गई. उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए नामांकन की अधिसूचना आते ही राज्य की सियासत गरमाने लगी थी. बसपा ने उतारा प्रत्याशी बीजेपी में 9 प्रत्याशी उतारने को लेकर कभी हां कभी ना के बीच आखिरकार 8 प्रत्याशी ही मैदान में उतारे गए. बीजेपी के प्रत्याशी उतारे जाने से पहले बहुजन समाज पार्टी अपना प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी थी जिनका नाम था रामजी गौतम. दूसरी तरफ बीजेपी का सहयोगी दल अपना दल (एस) एक प्रत्याशी के लिए दबाव बना रहा था क्योंकि केंद्र की एनडीए सरकार में इस बार अपना दल (एस) का कोई मंत्री नहीं बन पाया था.More Related News