
उत्तर प्रदेश में महिला शिक्षकों के लिए तीन दिन के माहवारी अवकाश की मांग
BBC
कई महिला शिक्षकों का कहना है कि उन्हें माहवारी के दिनों में लंबी यात्रा करके स्कूल जाना पड़ता है और इस कारण उनकी समस्याएँ और बढ़ जाती हैं.
उत्तर प्रदेश की महिला शिक्षकों ने हर महीने तीन दिन माहवारी अवकाश के लिए एक अभियान शुरू किया है. कई शिक्षकों का कहना है कि उन्हें लंबी यात्रा करके ऐसे इलाक़ों में जाना पड़ता है, जहाँ पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा अच्छी तरह से नहीं होती है और स्कूलों के टॉयलेट इतने गंदे होते हैं कि वे सामान्य तौर पर इस्तेमाल के लायक नहीं होते. इन हालात में महिला शिक्षकों की समस्याएँ माहवारी के दौरान और बढ़ जाती हैं. हर महीने तीन दिन अवकाश की माँग को लेकर शुरू किया गया कैम्पेन अब ज़ोर पकड़ता हुआ दिख रहा है. यूपी की महिला शिक्षकों के संगठन 'उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ' इस अभियान की अगुवाई कर रहा है.More Related News