उत्तर प्रदेश में बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू का वक्त, यूपी बोर्ड की परीक्षा स्थगित
NDTV India
नाइट कर्फ्यू अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू होगा. इन शहरों में लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद और मेरठ शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की क्लासें 15 मई तक सस्पेंड रहेंगी. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है और अब ये 20 मई के बाद आयोजित होंगे.
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के केसों में इजाफे के बाद यूपी के जिलों में नाइट कर्फ्यू के घंटे बढ़ाने का फैसला किया गया है. नाइट कर्फ्यू अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू होगा. इन शहरों में लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद और मेरठ शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की क्लासें 15 मई तक सस्पेंड रहेंगी. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है और अब ये 20 मई के बाद आयोजित होंगे.More Related News