![उत्तर प्रदेश में दलितों की तरह ब्राह्मणों के ख़िलाफ़ भी अत्याचार हो रहे हैं: बसपा महासचिव](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Satish-Chandra-Mishra-PTI.jpg)
उत्तर प्रदेश में दलितों की तरह ब्राह्मणों के ख़िलाफ़ भी अत्याचार हो रहे हैं: बसपा महासचिव
The Wire
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों का नाम पूछकर पुलिसकर्मियों द्वारा उनकी हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि कानपुर के बिकरू कांड में सरकार का ब्राह्मण विरोधी चेहरा पूरी तरह बेनक़ाब हो चुका है. वहां न कोई अदालत थी, न कोई क़ानून, सीधे गोली मारकर फ़ैसला किया गया. अगले साल विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बसपा उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को लुभाने के लिए लगातार सम्मेलन कर रही है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ब्राह्मणों को लुभाने में लगी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से लगातार ब्राह्मण सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. बीते रविवार को आगरा और फिरोजाबाद जिलों में भी ऐसे ही सम्मेलनों का आयोजन किया गया. 'प्रबुद्ध विचार गोष्ठी' को फिरोज़ाबाद में सम्बोधित कर मीडिया से बातचीत की।@Mayawati#प्रबुद्ध_विचार_गोष्ठी #सर्वजन_हिताय #सर्वजन_सुखाय#जयभीम #जयभारत #जयपरशुराम pic.twitter.com/8vIvWbXsid 'प्रबुद्ध विचार गोष्ठी' को आगरा में सम्बोधित कर मीडिया से बातचीत की।लोगों का उत्साह एवं उमंग यह साबित करता है कि बीएसपी की जीत तय है। आगरा के सर्व समाज के लोगों का हृदय से धन्यवाद।@Mayawati#प्रबुद्ध_विचार_गोष्ठी #सर्वजन_हिताय #सर्वजन_सुखाय#जयभीम #जयभारत #जयपरशुराम pic.twitter.com/SGaJHaggmV अयोध्या में श्री रामलला, श्री हनुमान जी और माता सरयू का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी को सम्बोधित किया।#जयश्रीराम #जयपरशुराम#सर्वजन_हिताय #सर्वजन_सुखाय #जयभीम #जयभारत @Mayawati pic.twitter.com/Tp5Xxk6NrM इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के ‘ब्राह्मण सम्मेलनों’ के तहत आगरा और फिरोजाबाद जिलों में अपने एक कार्यक्रम के दौरान बीते रविवार को दावा किया कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों को भी हाशिये पर रहने वालों की तरह अत्याचारों का सामना करना पड़ा और उन्हें भी दलितों के समान स्तर पर रखा गया. — Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) August 1, 2021 — Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) August 1, 2021 — Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) July 23, 2021 राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया, ‘राज्य में ब्राह्मणों का नाम पूछकर पुलिसकर्मियों द्वारा उनकी हत्या की जा रही है.’ मिश्रा का बयान ऐसे समय आया है जब बसपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए ब्राह्मण समुदाय को अपने पाले में लाने की कोशिश में लगी हुई है.More Related News