उत्तर प्रदेश में क्या सपा कार्यकर्ताओं पर हो रही है ताबड़तोड़ एफ़आईआर?
BBC
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद से राज्य के कई ज़िलों से मुख्य विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ मामले दर्ज होने की ख़बरें आ रही हैं.
क्या उत्तर प्रदेश में चुनाव के नतीज़ों के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कानूनी कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है?
अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश भर में काउंटिंग सेंटर और स्ट्रॉंग रूम पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियां रोककर चेकिंग की थी. इसके बाद चुनावी नतीजे आए जिसमें बीजेपी को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई.
लेकिन बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद से प्रदेश के कई ज़िलों से लोगों पर मुकदमे दर्ज होने की खबरें आ रही हैं.
बीती 8 मार्च को वाराणसी के थाना जैतपुरा में पहड़िया मंडी स्थित मतगणना सेंटर में रखी गयी ईवीएम को जब एक गाड़ी लेकर जा रही थी तब उसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और ईवीएम को बदलने का आरोप लगाया.