उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 11 और लोगों की मौत, 1230 नए मरीज आए सामने
NDTV India
Uttar Pradesh Coronavirus Updates: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई तथा 1230 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8811 हो गई है.
Uttar Pradesh Coronavirus Updates: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई तथा 1230 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8811 हो गई है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा चार मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई है. इसके अलावा कानपुर और प्रयागराज में दो-दो तथा वाराणसी, मुजफ्फरनगर और चंदौली में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है. प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1230 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 361 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा वाराणसी में 116, कानपुर में 97 और प्रयागराज में 56 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.More Related News