
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1061 नए मामले, चार मरीजों की मौत
NDTV India
उत्तर प्रदेश में इस समय 6,615 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें कुछ पृथक-वास में और कुछ निजी तथा सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस समय संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और शुक्रवार को 273 नये संक्रमित पाये गये. इसके अलावा प्रयागराज में 46, वाराणसी में 43 और गौतमबुद्धनगर तथा गोरखपुर में 41-41 नये मरीज पाये गये हैं. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तीन मौत लखनऊ और एक प्रयागराज में हुई है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection in Uttar Pradesh) से पिछले 24 घंटे में चार और मौत हो गई जबकि इसी अवधि में 1,061 नये संक्रमित पाए गए हैं. पिछले दो दिनों से राज्य में संक्रमण का आंकड़ा एक हजार पार कर गया है. शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में चार और मौत होने से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,783 हो गया. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,061 नए संक्रमित पाये गये जिससे अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,12,351 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 255 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा गया है. अब तक राज्य में 5,96,953 संक्रमित ठीक हो चुके हैं.More Related News