![उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आये 29754 नए मरीज, 163 लोगों की मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-04/kusr46mg_coronavirus-india-testing-afp-april_650x400_14_April_21.jpg)
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आये 29754 नए मरीज, 163 लोगों की मौत
NDTV India
इसके अलावा प्रयागराज में 2175, कानपुर नगर में 1740, वाराणसी में 1637, मेरठ में 1287, गाजीपुर में 940 और बरेली में 913 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में इस वक्त 223544 मरीजों का इलाज किया जा रहा है राज्य में अब तक 909405 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 675702 पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Corona) का कहर जारी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (Covid-19) संक्रमित 163 और लोगों की मौत हो गई और 29754 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 163 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार होकर 10159 हो गया. इस अवधि में सबसे ज्यादा 28 मौतें कानपुर नगर में हुई. इसके अलावा लखनऊ में 19, प्रयागराज में 13, गौतम बुद्ध नगर में आठ, वाराणसी और झांसी में सात-सात, इटावा तथा चंदौली में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई.More Related News