
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव
The Wire
2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते समय विधान परिषद एमएलसी के सदस्य रहे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने इस निर्णय के पीछे का कोई कारण नहीं बताया है. हालांकि उन्होंने ये ज़रूर कहा कि उनके चुनाव लड़ने पर अंतिम फैसला पार्टी करेगी.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल की शुरुआत में होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
अखिलेश ने यह भी कहा कि चुनाव के लिए उनकी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है. सपा प्रमुख ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘रालोद के साथ हमारा गठबंधन अंतिम है. सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है.’
रालोद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का समर्थन प्राप्त है और केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध के मुद्दे पर सपा और रालोद का नजरिया एक ही है.
आजमगढ़ से सपा के सांसद और अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा.’