
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव होंगे विपक्ष के नेता, सपा विधायक दल की बैठक में फैसला
ABP News
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा, 'अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से सपा विधायक दल का नेता चुना गया है. विपक्ष के नेता के चुनाव की प्रक्रिया विधानसभा में की जाएगी.'
लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के दफ्तर में आज विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सर्वसम्मित से विधायक दल का नेता और विपक्ष का नेता चुना गया है. बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा, "अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से सपा विधायक दल का नेता चुना गया है. विपक्ष के नेता के चुनाव की प्रक्रिया विधानसभा में की जाएगी, पार्टी लिखकर भेजेगी और ये प्रक्रिया वहीं पूरी की जाएगी." अखिलेश यादव ने बीते दिन मंगलवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था.
More Related News