![उत्तर प्रदेश महिला से बलात्कार और प्रताड़ना के आरोप में भाजपा विधायक और पुत्र के ख़िलाफ़ केस](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2022/09/Chhote-Lal-Verma.jpg)
उत्तर प्रदेश महिला से बलात्कार और प्रताड़ना के आरोप में भाजपा विधायक और पुत्र के ख़िलाफ़ केस
The Wire
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर का मामला. एक महिला ने भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा के ख़िलाफ़ प्रताड़ित करने और उनके बेटे पर बलात्कार का मामला दर्ज किया है. वहीं राज्य के बदायूं शहर में महिला को बंधक बनाने के आरोप में भाजपा नेता व उनके परिवार के ख़िलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई है.
आगरा के ताजगंज थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, फतेहाबाद से भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा के बेटे लक्ष्मीकांत वर्मा ने 2003 में महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार किया था, जब उसकी उम्र महज 17 साल थी.
एफआईआर के अनुसार, महिला विधायक की बेटी की मित्र थीं और अक्सर उनके घर जाया करती थीं.
उसमें कहा गया है, 16 नवंबर, 2003 को लक्ष्मीकांत वर्मा ने उसे नशीला द्रव्य मिलाकर पेय पदार्थ पिलाया और जब वह बेहोश हो गयी तो उसने उसके साथ बलात्कार किया.
एफआईआर के अनुसार, महिला ने दावा किया कि वर्मा ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इस बारे में किसी को भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.