उत्तर प्रदेश: भाजपा विधायक के ख़िलाफ़ समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने के आरोप में एफ़आईआर दर्ज
The Wire
विधानसभा चुनाव राउंड-अप: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार थमा. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव बाद भाजपा वाले और महंगा कर देंगे पेट्रोल-डीज़ल. अमित शाह ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में यूपी में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ़. विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश साहनी ने कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदख़ल करना प्रमुख लक्ष्य. 32 साल पुराने ‘रोड रेज’ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से दो हफ्ते में जवाब देने को कहा.
बहराइच: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर डीज़ल-पेट्रोल की क़ीमतों में बेतहाशा वृद्धि करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि जैसे ही चुनाव ख़त्म होगा भाजपा वाले डीज़ल-पेट्रोल को और महंगा कर देंगे.
बहराइच जिले के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के पैतोरा मोड़ पर सपा उम्मीदवार मुकेश श्रीवास्तव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने भाजपा को जमकर खरी खोटी सुनाई.
उन्होंने कहा कि जब यह भाजपा वाले सरकार में आए तो इन्होंने डीजल-पेट्रोल कितना महंगा कर दिया कि हमारे गरीब भाइयों की गाड़ी भी नहीं चल पा रही है, किसानों का ट्रैक्टर नहीं चल पा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘याद रखना मैं कह कर जा रहा हूं और अखबार भी लिखने लगे हैं कि जैसे ही चुनाव खत्म होगा भाजपा वाले पेट्रोल भी ‘200 रुपये लीटर’ कर देंगे.’