![उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में लापता 12 साल की लड़की का शव गड्ढे में मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका](https://c.ndtvimg.com/2021-03/hm5eu1f_bulandshahr_625x300_02_March_21.jpg)
उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में लापता 12 साल की लड़की का शव गड्ढे में मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका
NDTV India
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 12 साल की किशोरी पिछले 6 दिनों से लापता थी. आज उसका शव एक गड्ढे में दफनाया हुआ बरामद हुआ. इस घटना ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है. बुलंदशहर पुलिस के अनुसार लड़की 25 फरवरी की शाम अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक खेत में काम कर रही थी. काम के दौरान उसे प्यास लगी तो वह परिवार से यह कहकर घर की तरफ गई कि मैं पानी पीने जा रही हूं.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahar) में 12 साल की किशोरी पिछले 6 दिनों से लापता थी. आज उसका शव एक गड्ढे में दफनाया हुआ (Body Found Buried In Pit) बरामद हुआ. इस घटना ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है. बुलंदशहर पुलिस के अनुसार लड़की 25 फरवरी की शाम अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक खेत में काम कर रही थी. काम के दौरान उसे प्यास लगी तो वह परिवार से यह कहकर घर की तरफ गई कि मैं पानी पीने जा रही हूं. पुलिस प्रमुख संतोष कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि परिजनों ने 28 फरवरी को किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. पीड़िता अपनी मां और दो बहनों के साथ खेतों में काम कर रही थी जोकि घर से लगभग 100 मीटर दूर हैं, जहां उसका शव बरामद हुआ है.More Related News