उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव की 'लाल टोपी' को क्यों बताया रेड अलर्ट
BBC
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी को यूपी की सत्ता से बाहर करने का दावा कर रहे हैं. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी भी समाजवादी पार्टी से ही मुख्य मुक़ाबला मान रहे हैं, पढ़िए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान के बाद उत्तर प्रदेश के सियासी संघर्ष को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोरखपुर में थे. ये ज़िला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है.
गोरखपुर एम्स समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंबा भाषण दिया और कई मुद्दों को छुआ, लेकिन राजनीतिक हलकों में जिस बात की सबसे ज़्यादा चर्चा हुई वो है अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर उनका तीखा हमला.
प्रधानमंत्री मोदी ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों में चोट सीधी की.
मोदी ने कहा, "याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानी ख़तरे की घंटी हैं."