
उत्तर प्रदेश: नाबालिग किशोरी को कथित तौर पर गैंगरेप के बाद ज़हर दिया, मौत
The Wire
मामला सहारनपुर ज़िले के चिलकाना थाना क्षेत्र का है. परिजनों का आरोप है कि रविवार की रात गांव के ही दो युवकों ने उनके घर में जबरन घुसकर किशोरी से बलात्कार किया और फिर उसे ज़हर दे दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मामले के एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक 16 वर्षीय किशोरी की कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के बाद जहर देकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के परिजनों ने गांव के ही दो युवकों को नामज़द करते हुए थाने में तहरीर दी है. पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि जिले के थाना चिलकाना के एक गांव में किशोरी के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्री से दुष्कर्म और जहर देकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए दो युवकों को नामज़द किया है. शर्मा ने बताया कि तहरीर में आरोप लगाया गया है कि रविवार की रात को गांव के ही दो युवकों ने लड़की के घर पहुंचकर उससे दुष्कर्म किया और फिर उसे जहर दे दिया जिससे युवती की मौत हो गई.More Related News