उत्तर प्रदेश: धर्मांतरण मामले में 26 लोग गिरफ़्तार, 9 को ज़मानत, क्या है पूरा मामला
BBC
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ़्तार किया था. इनमें से 9 को ज़मानत मिल गई है और 17 की ज़मानत की प्रक्रिया जारी है.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले में बीते गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इवेंजलिकल चर्च ऑफ़ इंडिया पर ग़ैरकानूनी रूप से धर्मांतरण करने का आरोप लगाकर चर्च का घेर लिया था, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ़्तार किया था.
इस मामले में फतेहपुर पुलिस के डीएसपी सिटी दिनेश मिश्र ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा था, "धर्मान्तरण के मामले 15 अप्रैल को थाना कोतवाली में दर्ज शिकायत के बाद विजय कुमार सैमसन सहित 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया."
हालांकि, बाद में डीएसपी दिनेश मिश्रा ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की है कि गिरफ़्तार किये गए 26 लोगों में से 9 लोगों को ज़मानत मिल चुकी है क्योंकि उन्होंने कोर्ट में ज़मानत की अर्ज़ी दी थी. बाकी 17 लोगों की भी ज़मानत की प्रक्रिया पर काम चल रहा है.
इस घटना से जुड़े वीडियो से जाहिर होता है कि चर्च को वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेरा हुआ है. वीडियो में वे "बजरंग दल ज़िंदाबाद" और "जय श्री राम" के नारे लगाते दिख रहे हैं. वहीं पुलिस महिलाओं और बच्चों को अपनी गाड़ियों में चर्च से ले जाती हुई दिख रही है.