उत्तर प्रदेश: दो रोहिंग्या गिरफ्तार, अलीगढ़ में रहकर सोने की तस्करी करने का है आरोप
ABP News
देश में अवैध रूप से रह रहे दो और रोहिंग्या को एटीएस ने अलीगढ़ शहर से गिरफ्तार किया है. एटीएस ने दोनों के पास से सोने के बिस्कुट बरामद किए.
लखनऊ: अवैध रूप से देश में रह रहे दो और रोहिंग्या को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. मोहम्मद रफीक और उसका भाई मोहम्मद आमीन मूल रूप से म्यांमार के रहने वाले हैं और कई महीनों से यहां अलीगढ़ के मकदूमनगर में रह रहे थे. खास बात यह है कि दोनों के पास से सोने के बिस्कुट भी बरामद हुए हैं. उन्हें राम एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों सोने के बिस्कुट की तस्करी करते थे. फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है. आगे की पूछताछ के लिए एटीएस दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.More Related News