उत्तर प्रदेश: तीसरी लहर में दिखेगा बच्चों पर कोरोना का असर, योगी सरकार ने मदद के लिए तैयार किया ये खास मॉडल
ABP News
उत्तर प्रदेश में भले ही कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ते दिख रही हो लेकिन अभी तीसरी लहर का आना बाकी है जिसमें बच्चों पर असर देखने को मिल सकता है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को बचाने की दिशा में उन्होंने कई बड़ी पहल की है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने कोरोना के दूसरे स्ट्रेन में भारी तबाही झेली है. अभी हालात सुधरे जरूर हैं लेकिन संक्रमण का खतरा बना हुआ है. खतरा किसी और पर नहीं मासूम जिंदगियों पर है. इस डरावने माहौल के बीच करीब एक साल से सहमे बच्चों को स्ट्रेन-3 की खबरें खौफजदा कर रही हैं. ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अभिभावक की भूमिका में सामने आए हैं. बच्चों को बचाने की दिशा में उन्होंने कई बड़ी पहल की है. योगी का यह मॉडल बच्चों की सुरक्षा के साथ ही उन्हें सहायता भी प्रदान करेगा.More Related News