उत्तर प्रदेश चुनाव: 23 अगस्त को जेपी नड्डा बीजेपी के 'बूथ विजय अभियान' की शुरुआत करेंगे, जानें कैसी है तैयारी
ABP News
सीएम योगी गोरखपुर से कार्यक्रम में जुडेगें, जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या प्रयागराज से और डा. दिनेश शर्मा लखनऊ में ‘बूथ विजय अभियान‘ के शुभारम्भ के अवसर पर अपने शक्ति केन्द्र पर रहेगें.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त को बूथ विजय अभियान की शुरुआत करेगी, जिसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आईटीएस इंजीनियरिंग कालेज ग्रेटर नोएडा से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी 27,700 शक्ति केन्द्रों पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेगें. बीजेपी मुख्यालय से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा से डिजिटल माध्यम से प्रदेश के सभी 27,700 शक्ति केन्द्रों पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेगें. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी नड्डा के साथ ग्रेटर नोएडा में 'बूथ विजय अभियान' के शुभारंभ के अवसर पर मौजूद रहेगें.More Related News