![उत्तर प्रदेश चुनाव: मोदी-योगी के बारे में क्या कह रही हैं बनारस की औरतें](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/0038/production/_122465000_5b08832a-d9df-4d13-9cbc-bc514c673a2b2.jpg)
उत्तर प्रदेश चुनाव: मोदी-योगी के बारे में क्या कह रही हैं बनारस की औरतें
BBC
उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियों औरतों का वोट पाना चाहती हैं, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में औरतों की ज़िंदगी कितनी बदली है और उनकी क्या है राय, आइए जानते हैं.
"महंगाई बहुत तेज़ भाग रहा है और रोज़गार मिल ही नहीं रहा तो बच्चों को पढ़ाएं क्या और दवा का इंतज़ाम कैसे करें?"
"फ़्री में पहले सबको कनेक्शन दिया, फिर गैस इतना महंगा कर दिया कि टंकी हम लोग वैसे ही रखे हैं, फिर चूल्हे पर ही आंख ख़राब कर खाना बना रहे हैं."
"सरसों का तेल, दालें, सब इतना महंगा हो गया है कि जो रोज़ कमाने वाले हैं वो ठीक से खाना तक नहीं खा पा रहे हैं."
उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस के एक 'आदर्श' गांव, नागेपुर, की औरतों के सामने माइक रखा तो शिकायतों का अंबार फूट पड़ा.
More Related News