उत्तर प्रदेश चुनाव: मोदी ने बनारस में डाला डेरा, कितनी बदलेगी फिजां
BBC
उत्तर प्रदेश चुनाव के आख़िरी चरण में पीएम मोदी ने बनारस में डेरा क्यों जमाया हुआ है? जानिए बनारस के विधानसभा सीटों पर बीजेपी की स्थिति कैसी है?
यूपी में सात मार्च को 54 सीटों पर होने वाले सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में बनारस की आठ विधानसभा सीटें भी हैं. सातवें चरण में वाराणसी की वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, वाराणसी उत्तर, रोहनिया, पिंडरा, अजगरा, सेवापुरी और शिवपुर में भी वोट डाले जाएंगे.
प्रधानमंत्री की संसदीय क्षेत्र होने के कारण वाराणसी की जनता को अपने पक्ष में करने के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताक़त झोंक दी है.
एक ओर पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने वाराणसी में अपना डेरा-डंडा गाड़ दिया है.
तो दूसरी तरफ़ कांग्रेस से प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यहां जमे हुए हैं. तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने भी वाराणसी का दौरा किया.
बीजेपी के लिए जहां वाराणसी की ये आठ सीटें प्रतिष्ठा का सवाल हैं. एसपी और कांग्रेस इन पर क़ब्ज़ा कर मोदी को ज़ोर का झटका देने की कोशिश में है.