![उत्तर प्रदेश चुनाव: बीजेपी और समाजवादी पार्टी के चुनावी वादों में कितना अंतर है](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1CFB/production/_123191470_flfjenvakaaynbi.jpg)
उत्तर प्रदेश चुनाव: बीजेपी और समाजवादी पार्टी के चुनावी वादों में कितना अंतर है
BBC
समाजवादी पार्टी और बीजेपी के घोषणापत्रों में क्या है, पिछले घोषणापत्रों की तुलना में इस बार के वादे कितने अलग हैं. बीजेपी ने पहले किए कितने वादे पूरे किए हैं. एक विश्लेषण.
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 2022 के चुनाव के पहले चरण के मतदान के ठीक दो दिन पहले भाजपा और सपा ने लखनऊ में अपना घोषणापत्र जारी किया.
गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी के 12 पन्नों का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जिसके अंदर आठ पन्नों में पार्टी ने अपने चुनावी वादों को संक्षेप में रखने की कोशिश की.
पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि पार्टी 2017 में की गई 212 घोषणाओं में से 92 प्रतिशत वादे पूरे कर चुकी है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पहले ही कह चुके थे कि वो सपा का घोषणापत्र भाजपा के घोषणापत्र जारी होने बाद जारी करेंगे और उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र जारी होने के चंद घंटों में ही समाजवादी पार्टी का वचन पत्र लखनऊ में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर जारी कर दिया.