![उत्तर प्रदेश: कोविड की दूसरी लहर और स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझते पूर्वांचल के अस्पताल](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/05/Covid-Monitoring-Centre-Gorakhpur-Yogi-Adityanath.jpg)
उत्तर प्रदेश: कोविड की दूसरी लहर और स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझते पूर्वांचल के अस्पताल
The Wire
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह ज़िले गोरखपुर और आस-पास के तीन ज़िलों- देवरिया, महराजगंज और कुशीनगर में कोरोना की दूसरी तीव्र लहर के बीच स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बुरे हाल हैं. प्रदेश सरकार स्थिति नियंत्रण में होने की बात कह रही है, लेकिन ख़ुद सरकारी आंकड़े इसके उलट इशारा कर रहे हैं.
गोरखपुर: कोरोना की दूसरी तीव्र लहर के 40 दिन बाद भी गोरखपुर जिले का स्वास्थ्य ढांचा अस्पताल बेड, वेंटिलेटर, चिकित्सकों- पैरामेडिकल स्टाफ और ऑक्सीजन की कमी से हांफ रहा है. सरकार के दावों के विपरीत मई महीने में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट बढ़ रही है लेकिन इसको देखते हुए जरूरी इंतजाम अभी भी घोषणाओं तक सीमित हैं. चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी के कारण अस्पताल बेड बढ़ाने में दिक्कतें आ रही हैं. ऑक्सीजन की आपूर्ति भले बढ़ी हो, लेकिन अभी भी यह जरूरत से काफी कम है. जांच और टीकाकारण की धीमी रफ्तार, कामचलाऊ कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कोरोना के तेजी से पसरते पांव को रोक नहीं पा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर और आस-पास के तीन जिलों- देवरिया, महराजगंज और कुशीनगर में यही जमीनी हकीकत है.More Related News