उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद चौथे भाजपा विधायक की मौत
The Wire
उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सलोन सीट से भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के बाद होने वाली समस्याओं के कारण निधन हो गया. पिछले महीने तीन अन्य भाजपा विधायकों की मौत हो चुकी है. पिछले साल दो भाजपा विधायकों की मौत इस महामारी के कारण हुई थी.
लखनऊ/रायबरेली: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद अब तक एक और भाजपा विधायक की इस संक्रामक बीमारी से मौत होने का मामला सामने आया है. इससे पहले तीन भाजपा विधायकों का निधन हो चुका है. उनका जाना मेरे लिए निजी तौर पर एवं @BJP4Amethi परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है । ईश्वर दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को साहस एवं संबल दें। प्रभु अपने चरणों में दल बहादुर जी को स्थान दें ऐसी प्रार्थना । ॐ शान्ति 🙏 प्रदेश के रायबरेली के सलोन सीट से भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के बाद होने वाली समस्याओं (पोस्ट कोविड काम्पलीकेशन) के कारण निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे. — Smriti Z Irani (@smritiirani) May 7, 2021 पारिवारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कोरी रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक थे और बृहस्पतिवार देर रात राजधानी के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के बाद उत्पन्न जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद कोरी को लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) में भर्ती कराया गया था और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें वहां से छुटटी दे दी गई थी.More Related News