![उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 56 नई नगर पंचायतों में जल्द होगी भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/30/813d6ea1aaa38e86a6b2c8ab04b53be6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 56 नई नगर पंचायतों में जल्द होगी भर्ती
ABP News
उत्तर प्रदेश में नई बनी 56 नगर पंचायतों में कुछ ही समय में भर्ती शुरू होने वाली है. युवाओं के लिए रोजगार का ये अच्छा अवसर है.
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में नई बनीं 56 नगर पंचायतों में उन्हें रोजगार का अवसर मिल सकता है. दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बनी 56 नई नगर पंचायतों के लिए तीन-तीन पदों का सृजन किया है. इस हिसाब से 56 नगर पंचायतों में कुल 168 पदों पर भर्ती होगी. इनमें कुल तीन प्रकार के पद हैं, एक अधिशासी अधिकारी, दूसरा कर निरीक्षक और तीसरा एक फोर्थ क्लास इंप्लॉई.
नगर विकास विभाग द्वारा इन पदों के लिए जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें नई नगर पंचायतों में इन पदों के सृजन का काम मई के महीने में ही शुरू हो गया था.
More Related News