![उत्तर प्रदेश के पिछड़ने और बदलाव की तस्वीर बयां करती अभिज्ञान प्रकाश की किताब ‘From Lucknow To Lutyens’ का विमोचन कल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/494335ec8ab4bc54f50cc688545a7596_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
उत्तर प्रदेश के पिछड़ने और बदलाव की तस्वीर बयां करती अभिज्ञान प्रकाश की किताब ‘From Lucknow To Lutyens’ का विमोचन कल
ABP News
राष्ट्रीय राजनीति में अहमियत रखने वाले सबसे ताकतर प्रदेश कैसे समय के साथ विकास के उस पायदान पर नहीं चढ़ सका, इसकी तस्वीर बयां कर रही है ‘From Lucknow To Lutyens’.
उत्तर प्रदेश आज अगर एक देश होता तो यह आबादी के लिहाज से दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा देश होता. आजादी के बाद से यूपी राष्ट्रीय राजनीति एक महत्वपूर्ण स्थान रखता आया है, और देश में सबसे ज्यादा सांसद यहीं से भेजे जाते रहे हैं. देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने का श्रेय भी उत्तर प्रदेश को ही जाता है और बड़े राजघराने भी यही से हैं. उसके बावजूद यह राज्य विकास के पायदान पर बाकी राज्यों की तुलना में लगातार पिछड़ता चला गया.
राष्ट्रीय राजनीति में इतनी अहमियत रखने वाले सबसे ताकतर प्रदेश कैसे समय के साथ विकास के उस पायदान पर नहीं चढ़ सका, इसकी तस्वीर बयां कर रही है किताब ‘फ्रॉम लखऊ टू लुटियंस’. वरिष्ठ पत्रकार और एबीपी न्यूज़ के नेशनल एफेयर्स एक्सपर्ट अभिज्ञान प्रकाश के कलम से लिखी गई इस किताब में यह बताया गया है कि वो राज्य जहां से भारतीय राजनीति के बड़े चेहरे आए, उसके बावजूद इस प्रदेश की ये दुर्दशा क्यों हुई. कैसे यहां जाति, सांप्रदायिकता और अपराध इसके विकास में अड़चन बने.