![उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण](https://c.ndtvimg.com/2021-08/lv73mj1_yogi-adityanath_625x300_03_August_21.jpg)
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण
NDTV India
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने के कारण जनपद औरैया के 13 राजस्व ग्रामों के लोग प्रभावित हुए हैं. इटावा से मिली खबर के अनुसार आदित्यनाथ ने जिले में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरान्त जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन सभागार में अपने संक्षिप्त संबोधन मे उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, बाढ पीडितों को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा बैराज से भारी मात्रा में चंबल नदी में जल छोड़े जाने से इटावा औरैया सहित अन्य जनपदों में आई बाढ़ से उत्पन्न परिस्थितियों पर राज्य सरकार की पहले से नजर रखी जा रही थी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को औरैया और इटावा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की. उन्होंने प्रभावितों के बीच राहत सामग्री वितरित की.सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ एवं आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने जिले में आपदा राहत कार्यों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित मुन्नी देवी, आशा देवी, समता देवी, विनीता, देवेन्द्र कुमार, अंकुर, रामजी, सुभाष चन्द्र सहित 26 परिवारों को राशन किट वितरित की. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लगातार राहत कार्य किया जा रहा है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा सभी प्रभावित को हर सम्भव राहत व मदद उपलब्ध करायी जाएगी.More Related News