
उत्तर प्रदेश: कथित तौर पर ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाने पर सात लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज
The Wire
इलाहाबाद ज़िले के हंडिया विधानसभा क्षेत्र का मामला है. पुलिस ने बताया कि झंडे आदि के आधार पर वीडियो से प्रथमदृष्टया यह समाजवादी पार्टी की सभा प्रतीत होता है. हालांकि हंडिया सीट से सपा के उम्मीदवार हाकिम लाल बिंद ने इसका खंडन करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों द्वारा वीडियो को एडिट करके जारी किया गया है, जिसका मक़सद इस चुनाव को ‘हिंदू बनाम मुस्लिम’ करना था.
इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के हंडिया विधानसभा क्षेत्र में एक सभा के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के लिए पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है.
हंडिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. भीम कुमार गौतम ने बताया, ‘पुलिस के संज्ञान में एक वीडियो आया है, जिसमें एक सभा के दौरान कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. वीडियो के आधार पर उन लोगों की पहचान कर सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज की है.’
उन्होंने बताया, ‘झंडे आदि के आधार पर वीडियो से प्रथम दृष्टया यह समाजवादी पार्टी की सभा प्रतीत होती है. हालांकि वीडियो में पार्टी का प्रत्याशी दिखाई नहीं दे रहा है.’
गौतम ने बताया कि रविवार को मतदान होने की वजह से नामजद लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द इन लोगों की गिरफ्तारी करेगी.