उत्तर प्रदेश: उन्नाव में नहीं गिराई गई मस्जिद, फेक है वायरल वीडियो
The Quint
unnao mosque demolished।यूपी के उन्नाव में गिराई गई मस्जिद का नहीं है ये वीडियो. वीडियो असल में उन्नाव में सिंचाई विभाग की जमीन पर हुई अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का है ।video is not of the mosque demolished in Unnao, UP।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि Uttar Pradesh के उन्नाव में प्रशासन ने कुछ घरों के साथ एक मस्जिद को भी गिरा दिया. हालांकि, उन्नाव के एडिशनल डिजस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने हमें बताया कि वायरल वीडियो में ढहती दिख रही इमारत मस्जिद नहीं बल्कि सोसायटी का गेट है. दावावीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - 'उन्नाव वाला बकरा जो बद्रीनाथ को बदरुदीन शाह की जगह बता रहा था उसके मस्जिद और आसपास के घर उड़ा दिए , fir दर्ज की और कागज दिखाने को बोला गया अवैध बनी थी मस्जिद और घर।'पोस्ट का अर्काइव यहां देखें सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटरADVERTISEMENTवीडियो इसी दावे के साथ कई फेसबुक यूजर्स ने भी शेयर किया अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पाया हमने वीडियो के साथ शेयर हो रहे कैप्शंस से जड़े कीवर्ड गूगल पर सर्च किए. एबीपी गंगा का 26 जुलाई का एक बुलेटिन हमें मिला. बुलेटिन में बताया गया है कि जल शक्ति विभाग ने अवैध निर्माण को हटाकर 2.5 एकड़ जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त किया. ADVERTISEMENT26 जुलाई न्यूज 18 में प्रकाशित एक आर्टिकल में भी सिंचाई विभाग की जमीन पर हुए अवैध निर्माण का जिक्र है. मौके पर आठ जेसीबी मशीनों के साथ जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे. ADVERTISEMENTजिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने 23 जून, 2020 को लखनऊ-कानपुर हाइवे पर सिंचाई विभाग की जमीन पर हुए कब्जे को लेकर शिकायत की थी. मामला सोहरामऊ थाना क्षेत्र का था. कार्रवाई से जुड़ी किसी भी मीडिया रिपोर्ट में जिक्र नहीं है कि इस दौरान मस्जिद गिराई गई.ADVERTISEMENTउत्तरप्रदेश के सिचाई विभाग ने भी 26 जुलाई को अतिक्रमण हटाने से जुड़ी कार्रवाई के विजुअल्स भी ट्वीट किए थे. उन्नाव पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने दावे को फेक बतायाADVERTISEMENTक्विंट की वेबकूफ टीम से बातचीत में उन्नाव के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को फेक बताया. वीडियो में गिरता दिख रहा ढांचा असल में एक अवैध कॉलोनी का गेट है, कोई मस्जिद नहीं. जहां कार्रवाई हुई, वहां कोई धार्मिक स्थल नहीं थाराकेश कुमार सिंह, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट उन्नावADVERTISEMENTउन्नाव के एडिशनल एसपी शशि शेखऱ सिंह ने क्विंट से बातचीत में इस दावे को झूठा बताते हुए कहा ''वीडियो में ...More Related News